आतंकवादियों ने जवान की हत्या की, शोपियां से शव बरामद
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों ने एक जवान की हत्या कर दी। जवान का शव शनिवार को शोपियां जिले से बरामद किया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-25 16:07 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों ने एक जवान की हत्या कर दी। जवान का शव शनिवार को शोपियां जिले से बरामद किया गया।
सैनिक उस वक्त ड्यूटी पर तैनात नहीं था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, "23 वर्षीय सिपाही इरफान अहमद डार शोपियां जिले के सेनजेन गांव का निवासी था। वह सेना में बतौर सैनिक कार्यरत था। वह बांदीपोरा जिले में प्रादेशिक सेना इकाई में तैनात था।"
उन्होंने कहा, "वह 26 नवंबर तक अवकाश पर था। ऐसा लग रहा है कि अवकाश के दौरान आतंकवादियों ने उसे अगवा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।" डार के शव पर गोलियों के निशान थे। पुलिस ने शोपियां जिले के कीगम गांव से शनिवार सुबह शव बरामद किया।