चोट के कारण आस्ट्रेलियन ओपन से हटे डे मिनयुएर

एलेक्स डे मिनयुएर को चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लेना पड़ा;

Update: 2020-01-16 16:27 GMT

मेलबर्न । एलेक्स डे मिनयुएर को चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लेना पड़ा है। उन्होंने एबडोमिनल में परेशानी के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। इसी चोट के कारण डे मिनयुएर ने ऐडिलेड इंटरनेशनल में न खेलने का फैसला किया था। तीन साल में यह दूसरी बार है जब इस चोट के कारण आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा है।

डे मिनयुएर ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह अच्छी बात नहीं है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा। जाहिर सी बात है कि मैंने एक सप्ताह की छुट्टी ली थी और मैं कड़ी मेहनत करने वाला था लेकिन अपने घर में खेले जाने वाले गै्रंड स्लैम से नाम वापस लेना दुखद है।"

डे मिनयुएर पिछले साल इस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड तक पहुंचे थे जहां वे स्पेन के राफेल नडाल से हार गए थे।

चोट को लेकर इस खिलाड़ी ने कहा, "यह पुरानी जगह नई चोट है। मैं खेलूंगा तो मुझे जोखिम हो सकता है। हो सकता है कि यह और खराब हो जाए।"

Full View

 

Tags:    

Similar News