दाउद का छोटा भाई इकबाल उगाही मामले में गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहीम का छोटे भाई इकबाल कास्कर को जबरन उगाही के मामले में आज महाराष्ट्र के ठाणे में गिरफ्तार किया गया। इकबाल को मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-19 10:44 GMT
मुंबई। अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहीम का छोटे भाई इकबाल कास्कर को जबरन उगाही के मामले में आज महाराष्ट्र के ठाणे में गिरफ्तार किया गया। इकबाल को मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया।
शर्मा को हाल ही में बहाल किया गया है और उन्हें ठाणे के एंटी एक्स्टोर्सन सेल में पदस्थ किया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक व्यापारी से इकबाल कास्कर के गिरोह के सदस्यों ने कई बार पैसा देने की मांग की थी।
शर्मा ने व्यापारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। ठाणे के एंटी एक्स्टोर्सन सेल के अधिकारी इकबाल से पूछताछ कर रहे हैं। इकबाल को इससे पहले दुबई से लाया गया था और उस पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया था।