डेविड सिल्वा मैनचेस्टर सिटी के नए कप्तान होंगे : गार्डियोला

स्पेनिश मिडफील्डर डाविड सिल्वा 2019-20 सीजन में मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मैनचेस्टर सिटी के कप्तान होंगे;

Update: 2019-08-10 15:54 GMT

लंदन। स्पेनिश मिडफील्डर डाविड सिल्वा 2019-20 सीजन में मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मैनचेस्टर सिटी के कप्तान होंगे। सिटी के कोच पेप गॉर्डियोला ने यह जानकारी दी। 

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सिटी के पूर्व कप्तान विन्सेंट कम्पनी ने पिछले सीजन के बाद क्लब को अलविदा कह दिया जिसके कारण सिल्वा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। 

गॉर्डियोला ने कहा, "डाविड सिल्वा हमारे कप्तान होंगे। आमतौर पर कप्तान लॉकर रूम की जान होता है, वे सभी एक-दूसरे को जानते हैं और जब भी वे साथ होते हैं काफी आनंद उठाते हैं। कोई समस्या नहीं है, वह एक बेहतरीन कप्तान होंगे।"

सिल्वा का यह आखिरी सीजन होगा। उन्होंने पहले ही कहा था कि इस सीजन के बाद वह क्लब को अलविदा कह देंगे। 

वह 2010 में लोन पर वेलेंसिया से सिटी में शामिल हुए थे। उन्होंने अब तक सिटी के लिए 397 मुकाबले खेले हैं जिसमें 71 गोल और 130 असिस्ट दिए हैं। 

उन्होंने क्लब के साथ चार ईपीएल, दो एफए कप और चार लीग कप जबकि राष्ट्रीय टीम के साथ फीफा विश्व कप और यूरो कप जीते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News