आईपीएल की तर्ज पर धमतरी प्रीमियर लीग का होगा आयोजन
26 जनवरी से 6 फरवरी तक मैत्री मंच धमतरी एवं मार्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी द्वारा वार्ड स्तरीय टेनिस बाल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच धमतरी प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया जा रहा है।;
26 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा आजोयन, पोस्टर हुआ लांच
धमतरी । 26 जनवरी से 6 फरवरी तक मैत्री मंच धमतरी एवं मार्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी द्वारा वार्ड स्तरीय टेनिस बाल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच धमतरी प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया जा रहा है। इस डीपीएल प्रतियोगिता का पोस्टर लांच आज मिशन मैदान में जिले के कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना, महापौर अर्चना चौबे, सभापति राजेन्द्र शर्मा, दीपक लखोटिया, अनुराग मसीह, सुधीर गुप्ता, रामू रोहरा, राकेश दीवान आदि ने किया। संरक्षक दीपक लखोटिया, राजेश शर्मा, महेन्द्र पंडित, आनंद पवार, अनुराग मसीह के मार्गदर्शन में आयोजक समिति के सदस्य रानू डागा, राजेश ठाकुर, जैनुद्दीन रिजवी, आकाश गोलछा, विजय मोटवानी, भावेश गोलछा, कालू लूनिया, बंटी गवली, शिवप्रधान, सत्येन्द्र शर्मा, विशाल कुकरेजा, मोनू साहू आदि जुटे हुए हैं।
ज्ञात हो कि प्रथम पुरस्कार 51,000 एवं विनर ट्राफी एवं द्वितीय पुरस्कार 31,000 रूपए एवं रनर ट्रॉफी रखा गया है। इस प्रतियोगिता के लिए इच्छुक टीमें प्रवेश शुल्क 3500 रूपए देकर अपना स्थान सुरक्षित करा सकती हैं। प्रतियोगिता को रोमांचक बनाने नए नियम जोड़े गए जिनमें प्रत्येक मैच का 6वां ओव्हर मैजिक ओव्हर होगा। जिसमें जीतने रन बनेंगे उससे डबल रन खाते में जुड़ेंगे और यदि ओव्हर में विकेट गिर जाये तो ओव्हर को मेडन माना जाएगा। आईपीएल के तर्ज पर टॉप 10 टीमों की ड्रा के माध्मयों से निलामी होगी। तथा सभी 10 टीमों को तीन बाहुबली खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना अनिवार्य होगा।
धमतरी विधानसभा के वे समस्त खिलाड़ी जो प्रथम दो चरणो में टीम के हारने से प्रतियोगिता से बाहर होने वाले खिलाड़ियों द्वारा 100 रुपये शुल्क के साथ बाहुबली खिलाड़ी के रुप में पंजीयन करा सकेंगे। और उन्हीं खिलाड़ियों की निलामी होगी। इसके अतिरिक्त सेमीफायनल में पराजित होने वाली दोनो टीमो को 5100 रु. नगद व ट्राफी सांत्वाना पुरुस्कार के रुप में प्रदान किये जाएंगे। आकर्षक पुरुस्कार के साथ ही नगद राशि के रुप में मैन आफ द सिरीज 3100 रु. मैन आफ द फायनल में 2100 रु. मैन आफ द मैच सेमीफायनल 1100 रु., सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज को 1100 रु., सर्वश्रेष्ट बाहुबली खिलाड़ी 1100, सबसे आकर्षक नाम वाली टीम को 1100, प्रथम राउंड के सभी मैच में मैन आफ द मैच के रुप में एक बैट प्रदान किया जायेगा।