दरवेश यादव हत्या मामला : अदालत में महिला वकीलों की सुरक्षा पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की कथित हत्या की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने;
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की कथित हत्या की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने और इस मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के आग्रह वाली महिला अधिवक्ता इंदु कौल की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।
सुश्री कौल ने अपनी याचिका में दावा किया है कि देश में ड्यूटी समाप्त होने के बाद महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा कतई नहीं है और इस मामले पर तत्काल प्रभाव से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है क्योंकि उस बर्बर घटना से पूरे देश की महिला वकीलों में भय है।
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश दीपक गुप्ता की अगुवाई वाली पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा,“ हम महिला वकील की याचिका पर 25 जून को सुनवाई करेंगे।”
सुश्री कौल ने अपनी याचिका में कहा है कि देश में महिला वकीलों की सुरक्षा पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है क्योंकि ड्यूटी समाप्त हो जाने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। शीर्ष न्यायालय को इस मामले में मुआवजे पर भी ध्यान देना चाहिए और सुश्री यादव के परिजनों को इसका भुगतान किया जाना चाहिए।
अभियोजन पक्ष के अनुसार दरवेश यादव की 12 जून को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में उनके सहयोगी ने कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी थी।