दरभंगा: महिला अत्याचार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर स्कूली छात्राओं ने किया प्रदर्शन

बिहार के दरभंगा जिले में स्कूल की छात्राओं ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही अत्याचार और दुराचार की वीभत्स घटनाओं के विरोध में उद्वेलित होकर गुरूवार को शहर की सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया एवं दोषियों को शीघ्र कठोर से कठोर सजा देने की मांग की;

Update: 2024-08-22 13:59 GMT

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में स्कूल की छात्राओं ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही अत्याचार और दुराचार की वीभत्स घटनाओं के विरोध में उद्वेलित होकर गुरूवार को शहर की सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया एवं दोषियों को शीघ्र कठोर से कठोर सजा देने की मांग की।

स्थानीय होली क्रॉस स्कूल की करीब एक हजार से अधिक छात्राओं ने आज स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जैंसी मैथ्यू के नेतृत्व में स्कूल परिसर से बाहर निकल कर महिला उत्पीड़न एवं उनकी सामूहिक अस्मिता के हनन की घटनाओं पर रोक लगाने एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर वीआईपी रोड पर प्रदर्शन किया।महिला अधिकारों की रक्षा, महिला उत्पीड़न बंद करो, वी वांट जस्टिस, जस्टिस डिलेड-जस्टिस डिनाइड आदि विभिन्न स्लोगन लिखा पोस्टर एवं तख्तियां हाथों में लेकर छात्राएं वीआईपी सड़क पर अपना प्रदर्शन करती रही।

होली क्रॉस स्कूल संगठन की नॉर्थ ईस्ट कोऑर्डिनेटर सिस्टर एलसिट ने कहा कि देश में जिस तरह महिलाओं के खिलाफ हिंसक वारदातें एवं अमानवीय घटनाएं घट रही है वह काफी चिंताजनक है। इसपर शीघ्र रोक लगाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हाल में कोलकाता की डॉक्टर के साथ घटी घटना में देश भर में आक्रोश फैला दिया है और लोगों में काफी गुस्सा है और आज का यह रैली प्रदर्शन महिला उत्पीड़न के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी।

होली क्रॉस स्कूल के प्राचार्य सिस्टर जैंसी मैथ्यू ने कहा कि देश के आजादी के 78 वर्षों बाद भी जब हम महिला सशक्तिकरण एवं बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की बात करते हैं। उसके बाद भी देश में महिलाओं पर अत्याचार जारी है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं देश के किसी स्थान पर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं दुराचार के साथ-साथ उनकी सामूहिक अस्मिता के हनन के प्रयास करने वालों के खिलाफ सरकार को कठोर से कठोरतम कानून बनना चाहिए और दोषियों को शीघ्र से शीघ्र सजा देने का प्रावधान करना चाहिए।

स्कूल के शिक्षक मुनीर आलम ने बताया जिस देश में नारी को देवी मां के रूप में पूजा जाता है, वहां महिलाओं छात्राओं के साथ हो रही वीभत्स घटनाएं हमें शर्मसार करती है। ऐसी स्थिति में समाज सरकार सबको एक साथ मिलकर इन घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

होली क्रॉस स्कूल के द्वारा निकाली गई रैली में सिस्टर नीली, सिस्टर सुरीना, मिस नीता माइकल, मिस फातिमा मिस किरण राय, मुनीर आलम, रमेश कुमार के साथ-साथ स्कूल की छात्राएं वारुणी, समायरा, राशिका, अफीफा, कालिया, अरजुमद, अनामिका ट्विंकल, पलक, श्रेया, तन्वी समेत बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल थी।

Full View

Tags:    

Similar News