डेनियल क्रेग को मशहूर जेम्स बॉन्ड कार को चलाने की नहीं मिली 'इजाजत'

अभिनेता डेनियल क्रेग को नई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' में अपने शूटिंग के अनुभव से केवल एक ही बात का पछतावा;

Update: 2020-02-29 12:33 GMT

लॉस एंजेलिस। अभिनेता डेनियल क्रेग को नई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' में अपने शूटिंग के अनुभव से केवल एक ही बात का पछतावा है और वह ये कि दौड़ने-भागने के दृश्य को फिल्माने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें मशहूर 007 राइड, एस्टन मॉर्टिन डीबी5 को ड्राइव करने का मौका नहीं मिला। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 51 वर्षीय इस अभिनेता ने टॉप गियर मैग्जीन को बताया कि वह एक ही वक्त पर अभिनय और ड्राइविंग एक साथ नहीं कर सकते थे क्योंकि यह काफी जोखिम भरा लग रहा था, इसलिए स्टंट ड्राइवर मार्क हिग्गिंस फिल्म में तेज गति से पीछा करने और गाड़ी को जोर से भागने जैसे दृश्यों में उनकी जगह ले ली।

क्रैग ने बताया, "आपको लग रहा होगा यह सब नकली है, लग रहा है न? दरअसल हमें ऐसा करने की अब इजाजत नहीं है, बहरहाल मैंने ड्राइविंग की है। मटेरा में मुझे डीबी5 को डोनट (कार को एक ही जगह तेजी से गोल घुमाना) करने की अनुमति दी गई थी, जो कि बेहतरीन रहा।"

Full View

Tags:    

Similar News