फर्जी कागजातों से वाहन फाइनेंस कराने वाला गिरोह दबोचा
गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है और पकडा गया ठग अजित पुत्र गोपाल सिंह इस गिरोह का मुख्य सरगना है;
गाजियाबाद। खोड़ा थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जोकि फर्जी कागजात तैयार कर बाइक, कार, स्कूटी कंपनियों से फाइनेंस कराकर ले जाते थे और उसके बाद वाहनों की किस्त जमा नहीं करते थे।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार को खोड़ा के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि फर्जी कागजात से वाहनों को फाइनेंस कराकर खरीदने वाले गिरोह के सदस्य कविता पैलेस के पास खड़े है जिसके बाद खोड़ा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने टीम गठित की ओर तीनो शातिर ठगो को पकड़ लिया।
पुलिस ने जब इनसे से सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गए तीनो ठगो की निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिल, 6 स्कूटी ओर एक कार बरामद की जोकि ये सभी फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर ली गई थी।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पकड़े गए ठग बहुत ही शातिर किस्म के ठग है और यह सभी बैंक के अंदर खाता खुलवाते थे ओर एक वर्ष पुराना बैंक स्टेटमेंट्स निकलवाते थे ओर सिर्फ डाउनपेमेंट करते थे ओर उसके बाद वाहन की कि़स्त नहीं चुकाते थे और उसके बाद फाइनैंस किए गए वाहनों की डाउन पेमेंट की गई रकम से थोड़ी ज्यादा रकम मे वाहनों को बेच दिया करते थे जिससे फाइनेंस कंपनी इनको पकड़ नहीं पाती थी।
इस गिरोह का एक सदस्य पवन पुत्र रवि सागर जोकि फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही हैं। फ़िलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।