दिल्ली में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
दिल्ली के एक शोरूम में बीती रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-12 13:24 GMT
नई दिल्ली । दिल्ली के एक शोरूम में बीती रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
दमकल विभाग को देर रात करीब 2.50 बजे उत्तम नगर स्थित एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की करीब 25 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
अधिकारी ने कहा, "सुबह 7.25 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।"
उन्होंने कहा कि आग शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।