'दंगल' नेत्रहीनों को दिखाई जाएगी
नेत्रहीन और श्रवण बाधित दर्शकों को आमिर खान की मशहूर फिल्म 'दंगल' 15 अगस्त को टेलीविजन चैनल 'जी सिनेमा' पर दिखाई जाएगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 17:42 GMT
नई दिल्ली। नेत्रहीन और श्रवण बाधित दर्शकों को आमिर खान की मशहूर फिल्म 'दंगल' 15 अगस्त को टेलीविजन चैनल 'जी सिनेमा' पर दिखाई जाएगी। यह दोपहर 12 बजे प्रसारित होगी। दिल्ली के साथ चंड़ीगढ़, पंजाब के पटियाला स्कूल ऑफ ब्लाइंड और मुंबई, इंदौर और लखनऊ के नैब सेंटर्स में भी फिल्म दिखाई जा चुकी है।
भारत के नेत्रहीन और श्रवण बाधित दर्शकों को 'दंगल' दिखाने के बारे में आमिर खान ने कहा, "15 अगस्त को जी सिनेमा एसडी पर 'दंगल' के टेलीविजन प्रीमियर का मैं उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं। नेत्रहीन दर्शकों को टेलीविजन का नया और अलग अनुभव लेना मुमकिन हो।