सलमान और कैटरीना के लिए 'डांस इंडिया डांस 'घर जैसा : मिथुन
'डांस इंडिया डांस 6' में ग्रैंडमास्टर के रूप में नजर आ रहे दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि डांस रियेलिटी शो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए घर जैसा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-15 17:35 GMT
मुंबई। 'डांस इंडिया डांस 6' में ग्रैंडमास्टर के रूप में नजर आ रहे दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि डांस रियेलिटी शो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए घर जैसा है।
सलमान और कैटरीना जी टीवी के शो की आगामी कड़ी में अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का प्रचार करते दिखाई देंगे।
वहीं, उन्हें मिथुन ने उन्हें शो में देखकर पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, "भले ही अन्य (शो) सलमान और कैटरीन को मेहमान समझें, लेकिन 'डांस इंडिया डांस' उनके लिए घर जैसा है।"
अमृता खानविलकर और साहिल खट्टर शो के मेजबानी हैं। मर्जी पेस्टनजी, मिनी प्रधान और मुदस्सर खान शो के निर्णायक हैं।