मेट्रो एवं रायल बसो के चलने से अन्य बस मालिकों को नुकसान

रायपुर से सरायपाली तक चलने वाली नॉन स्टॉप बस रॉयल एवं मेट्रो बसे जो अनाधिकृत रूप से चलती;

Update: 2018-12-18 15:43 GMT

पिथौरा। रायपुर से सरायपाली तक चलने वाली नॉन स्टॉप बस रॉयल एवं मेट्रो बसे जो अनाधिकृत रूप से चलती हैं कई बार इस बस को रदद भी कर दिया जाता है जैसे कि आज दोपहर 12:00 बजे वाली बस नहीं गई। रॉयल एवं मेट्रो के नाम से चलने वाली बसों के बारे में गाड़ी वालों से पता चला है कि इस बस को चलाने का परमिट सराईपाली मार्ग का नहीं है फिर भी इस मार्ग पर प्रात: से रात्रि तक बसें  दौड़ रही है। दूसरी ओर इस बस को रायपुर से सराईपाली  तक सीधे सवारी लेने का है जबकि रास्ते में  मिलने वाली  यात्रियों को बैठाया जाता है। रास्ते में बैठने वाले यात्रियों को हाथ से टिकट दिया जाता है।

बरहाल मेट्रो एवं रॉयल के चलने से अन्य ट्रेवल्स के बस वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई यात्री बसों के डीजल खर्च भी आने - जाने का नहीं मिल पा रहा है। अन्य वाहन मालिकों ने अपनी न्याय की गुहार शासन-प्रशासन से किया है ।वही समस्या का समाधान नहीं होने पर न्यायालय की शरण में जाने का मन भी बना लिया है।बस मालिको ने रॉयल बस के सराईपाली मार्ग पर चलाए जाने के मामले को लेकर मामला हाइकोर्ट मे लगाया है।
 

Tags:    

Similar News