मानव तस्करी मामले पर दलेर मेहंदी को दो साल की सज़ा

 पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मशहूर गायक दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर को मानव तस्करी मामले में दोषी ठहराने के बाद दो-दो साल की सज़ा का ऐलान किया;

Update: 2018-03-16 14:27 GMT

नई दिल्ली।  पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मशहूर गायक दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर को मानव तस्करी मामले में दोषी ठहराने के बाद दो-दो साल की सज़ा का ऐलान किया और साथ ही दो- दो हज़ार का जुर्माना लगाया ।

आपको बता दे कि दलेर और उनके भाई लोगों को अपना क्रू मेंबर बताकर अवैध रूप से विदेश भेजते थे और वह उनसे पैसे भी लेते थे। 

 

Tags:    

Similar News