Gwalior News: डकैत गुड्डा गुर्जर गिरफ्तार, पुलिस के साथ एनकाउंटर में पैर में गोली लगी
दस्यु समस्या के लिए पूरे देश में बदनाम चंबल क्षेत्र को अंतिम डकैत से मुक्ति मिल गई है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-10 15:02 GMT
गजेन्द्र इंगले
Madhya Pradesh: दस्यु समस्या के लिए पूरे देश में बदनाम चंबल क्षेत्र को अंतिम डकैत से मुक्ति मिल गई है। 60 हजार का इनामी खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया है। लगभग 4 साल से ग्वालियर चंबल क्षेत्र में लूट डकैती हत्या को अंजाम देकर इस डकैत ने पूरे प्रदेश की छवि बिगाड़ रखी थी।
एक समय था जब चम्बल क्षेत्र डकैतों के आतंक के लिए बदनाम था, कई बॉलीवुड फिल्में यही के डकैतों के जीवन पर बन चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा था कि मध्यप्रदेश अब दस्यु मुक्त हो चुका है। लेकिन गुड्डा गुर्जर द्वारा डकैती की घटनाओँ से यह क्षेत्र एक बार फिर डकैती के लिए बदनाम होने लगा। प्रदेश की बिगड़ती छवि से परेशान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अक्टूबर को वीसी के माध्यम से पुलिस को सख्त निर्देश दिए। तब से ही श्योपुर और मुरैना जिले की पुलिस टीमों ने जंगल मे सर्चिंग शुरू कर दी। लेकिन जब ग्वालियर के भँवरपुरा जंगल मे गुड्डा गुर्जर के मूवमेंट की सूचना ग्वालियर पुलिस को मिली तो क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम से डकैत गुड्डा गुर्जर से मुड़भेड हुई है। इस दौरान गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगी है। शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। डकैत गुड्डा गुर्जर पर लगभग 30 गम्भीर अपराध दर्ज है। जिनमें तीन हत्याएं, पांच हत्या के प्रयास, अपहरण, अपहरण का प्रयास, फिरौती के साथ कई मामले दर्ज है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से ही गुड्डा गुर्जर का मूवमेंट पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। इस डकैत पर शिकंजा कसने के लिए मुरैना श्योपुर में गुड्डा के कई परिचितों पर नजर रखी गई तो कई के घरों पर बुलडोजर चलाये गए। 4 साल से आतंक का पर्याय बन डकैत गुड्डा गुर्जर के चुनाव से पहले पकड़े जाने से कई राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे हैं। गुड्डा गुर्जर के समर्पण की अफवाह भी चलती रही जिसे एनकाउंटर दिखाया गया। आपको बता दें कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बीजेपी कमजोर है और गुर्जर समाज का वोटबैंक यहाँ बहुत मजबूत है। इस तरह के कई एंगल को लेकर राजनीतिक चर्चाएं क्षेत्र में चलने लगी हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी मुरैना ग्वालियर के दौरे में इस उपलब्धि को भुनाने का प्रयास करेंगे।