निगम की होटलों व दुकानों में दबिश
आज नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर केन्द्र प्रवर्तित स्वच्छ भारत मिशन,;
रायपुर। आज नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर केन्द्र प्रवर्तित स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सफाई संबंधी जनशिकायतों के त्वरित निदान के संबंध में नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल की अगुवाई एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में जोन 3 के गुरू घासीदास वार्ड के गुरूनानक द्वार के समीप मुख्य मार्ग में स्थित 4 होटलो व दुकानो द्वारा सार्वजनिक नाली में कचरा डाले जाने एवं उनकी दुकानो में गंदगी होने और संचालको द्वारा दुकानो, होटलों में डस्टबीन न रखे जाने की जनशिकायत निरीक्षण में स्थल पर पूरी तरह सही मिलने पर उक्त विभिन्न 4 होटलों दुकानों के संचालको से कुल 4500 रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की।
जोन 3 कमिश्नर श्री जायसवाल ने बताया कि जोन 3 के गुरूनानक द्वार मुख्य मार्ग के समीप स्थित दिलीप की दुकान, बब्बू गन्ना रस, गुप्ता समोसा एवं लक्ष्मण दास की दुकान के संचालक से दुकान की गंदगी सार्वजनिक नाली में डालने एवं अपनी-अपनी दुकान व होटल में गंदगी फैलाये जाने और दुकानों, होटलो में डस्टबीन न रखे जाने पर क्रमश: 500, 1000, 2000, 1000 रुपए कुल 4500 रुपए का जुर्माना जोन 3 स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत वसूला। संबंधित सभी होटल दुकानों के संचालकों को भविष्य में कचरा नाली में न डालने की कड़ी हिदायत दी गई।
कचरा सार्वजनिक नाली में डालने एवं कम्पोस्टिंग पीट में कचरा न डालने व दुकान में सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक रखकर नगर निगम के सफाई मित्र को न देने पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु भविष्य में स्थिति न सुधारे जाने पर संबंधित होटल दुकानों को ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्रवाई नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।