दबंगों ने मां-बेटे के साथ घर में घुसकर की मारपीट
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के हृदयपुर-भंडोला गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने मां-बेटे के साथ घर में घुसकर मारपीट की........;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-03 11:26 GMT
गाजियाबाद। मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के हृदयपुर-भंडोला गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने मां-बेटे के साथ घर में घुसकर मारपीट की। सीओ के हस्तक्षेप पर मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई।
भोजपुर थाने के हृदयपुर-भंडोला गांव निवासी जोनी की गांव के संजय पक्ष से रंजिश चल रही है। बीते बुधवार को जोनी अपनी मां के साथ घर पर अकेला था।
इसी दौरान संजय व उसका भाई कपिल एकाएक उनके मकान में घुस आए और जोनी के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने लगे। आरोपियों ने जोनी के सिर, पेट और