रायबरेली में सड़क हादसे में साइकिल सवार की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के भदोखर क्षेत्र में हुये सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मृत्यु हो गयी।;

Update: 2019-11-10 14:11 GMT

रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के भदोखर क्षेत्र में हुये सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि क्षेत्र के औघड़ आश्रम के सामने शनिवार देर रात एक साइकल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल संजय रैदास ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतक नगर कोतवाली के आचार्य द्विवेदी नगर का निवासी बताया गया है।

उन्होने बताया कि संजय अपनी ससुराल बेला टिकई जा रहा था कि रास्ते मे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News