पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, गिरफ्तार

फतेहपुर ! उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गांव में एक व्यक्ति ने बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

Update: 2017-02-02 04:33 GMT

फतेहपुर !   उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गांव में एक व्यक्ति ने बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह गौर ने बुधवार को बताया, "मंगलवार को खाना बनाते समय कैलाश निषाद ने बेटे के सामने अपनी पत्नी श्यामा देवी (45) को ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर काट डाला, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद वह हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी समेत घर से भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भयभीत करने की गरज से कई राउंड हवाई फायर किया, तब कहीं दो घंटे बाद गांव से पांच किलोमीटर दूर उसे गिरफ्तार किया जा सका।"

पुलिस के अनुसार, "आरोपी पति मानसिक रूप से बीमार है, उससे घटना बावत पूछताछ की जा रही है।"

Tags:    

Similar News