ऑटो एक्सपो में पहले दिन दो दर्जन से अधिक वाहनों से उठा पर्दा
ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में बुधवार को हुआ;
-
अभिनेता शाहरुख खान हुंडई के स्टाल पर पहुंचे
-
कोरोना काल के बाद शुरु हुआ ऑटो एक्सपो
ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में बुधवार को हुआ, ऑटो एक्सपो के पहले दिन अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया।
आठ दिवसीय एक्सपो के पहले दिन लगभग दो दर्जन कंपनियों ने अपने वाहन को पेश किया। इनमें आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन चालित वाहन शामिल हैं। अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया।
बुधवार को मारुति, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लेलैंड, हुंडई किआ बीवाईडी कमिंस टोयोटा-लेक्सस, मैटर मोटरवर्क्स टॉर्क मोटर्स, बिनेली-कीवे मेटा, टाटा मोटर्स, वीईसीवी, अतुल ऑटो, हेक्सॉल मोटर्स अपने वाहनों को लांच किया है।
इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच, जेबीएम गैलेक्सी के अलावा अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रॉनिक ट्रक, ग्रीव्स कॉटन के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, एमजी की दो इलेक्ट्रिक कारें लांच हुईं। पहले दिन लांच होने वाले वाहनों पर एक नजर----
मारूती ने ईवीएक्स किया लांच
ऑटो एक्सपो-2023 में सबसे पहले मारुति की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स पेश किया गया। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा डिजाइन और विकसित, कॉन्सेप्ट ईवीएक्स एक ग्राउंड-अप ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आती है, जो भविष्य के ईवी की एक सीरीज का आगाज करेगी।
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स में 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक की गई है, जो 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
ऑटो एक्सपो 2023 में ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की ओर से हेक्टर 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। साथ ही कंपनी ने एसयूवी के वैरिएंट और कीमतों की घोषणा भी कर दी है। एमजी की ओर से ऑटो एक्सपो के दौरान नई हेक्टर 2023 को लॉन्च किया गया। कंपनी ने नई एसयूवी को पांच, छह और सात सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। एसयूवी को कुल पांच वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जिसमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शॉर्प प्रो और सैवी प्रो शामिल हैं।
जेबीएम ने तीन नए उत्पाद के किया पेश
दिल्ली बेस्ड ऑटो मोबाइल कंपनी जेबीएम ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई गैलेक्सी बस को पेश किया। इस कोच को काफी लग्जरी बनाया गया है। जेबीएम की गैलेक्सी बस में एबीएस और ईबीएस डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, ताकि गाड़ी रोड पर अपना अच्छा कंट्रोल बनाए रख सके।
जेबीएम की गैलेक्सी बस में सर्विलांस कैमरा के साथ-साथ वीटीएस की भी व्यवस्था की गई है। कंपनी ने इलैक्ट्रिक बस सीरीज में भी तीन नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं जो सिटी, स्टाफ और स्कूल सैगमेंट जैसे अलग-अलग प्लेटफार्मों के लिए हैं। ये नए लॉन्च भारत को दुनिया की ईवी राजधानी बनाने के जेबीएम ग्रुप के इरादों को और मजबूती देंगे।
हुंडई आईओएनआईक्यू 5 को किया पेश
ऑटो एक्सपो-2023 में हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार हुंडई आईओएनआईक्यू 5 को पेश कर दिया है, इस दौरान फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पहुंचकर तड़का लगा दिया। इस कार को शानदार डिजाइन और अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
आईओएनआईक्यू 5 में 350 केवी चार्जर मिलता है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि आईओएनआईक्यू 5 केवल 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी के अनुसार, आईओएनआईक्यू 5 यूजर्स को 100 किमी की रेंज प्राप्त करने के लिए केवल पांच मिनट के लिए वाहन को चार्ज करने की आवश्यकता होगी।
किआ ने कॉसेप्ट ईवी 9 किया पेश
किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार किआ कॉन्सेप्ट ईवी 9 को पेश कर दिया है। इस कार को पहली बार 2021 लॉस एंजिल्स मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था, लेकिन यह पहली बार है जब ब्रांड ने मॉडल के डिजाइन और खूबियों से पर्दा उठाया है।
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पहले किआ ईवी 6 को भारत में अपने प्रमुख ईवी में से एक के रूप में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट भी कुछ ऐसा ही है, क्योंकि कार उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है। इसके अलावा, किआ कॉन्सेप्ट ईवी-9 का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू करने वाली है।
बीवाईडी ने दो नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार किया पेश
बीवाईडी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी सील और फॉरेस्ट ग्रीन रंग की बीवाईडी एटीटीओ 3 (बीवाईडी ऑटो3) का लिमिटेड एडिशन पेश किया। बता दें कि बीवाईडी सील दो साल के भीतर आने वाली तीसरी पैसेंजर ईवी होगी और इसे भारत में इस साल की चौथे तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। बीवाईडी की दोनों कारों को अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी और ई-प्लेटफॉर्म 3.0 से लैस किया गया है।
वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के जॉइन्ट वेंचर वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने ऑटो एक्सपो 2023 में आयशर और वोल्वो ब्रांडों के भविष्य के लिए तैयार मोबिलिटी सॉल्युशन की पूरी रेंज को लांच किया। आयशर ब्रांड ने भारत के सबसे लंबे 13.5 मीटर इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच और आयशर प्रो 2049 इलेक्ट्रिक 4.9 टी जीवीडब्ल्यू ट्रक को भी लांच किया। आयशर के सफल ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाए गए आयशर प्रो 2049 इलेक्ट्रिक 4.9ज् जीवीडब्ल्यू ट्रक को खासतौर पर दूर-दराज के इलाकों तक किफायती और स्वच्छ परिवहन के लिए विकसित किया गया है।
अशोक लेलैंड ने सात आधुनिक वाहन किए पेश
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने सात आधुनिक वाहन समाधान पेश किए। कंपनी ने कहा कि पेश किए गए उत्पादों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाहन, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु यात्री वाहन हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘यहां वाहन प्रदर्शनी 2023 में अपने नए वाहनों को पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।
टाटा मोटर्स ने अपनी कई शानदार कारों को पेश किया है। इनमें इलेक्ट्रिक कार, भविष्ट में आने वाली कॉन्सेप्ट कार, एसयूवी जैसे कई सेगमेंट को शामिल किया गया है। पेश की गई गाड़ियों में नई कर्व, टाटा पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वर्जन, हैरियर जैसे बहुत से मॉडल्स शामिल है। टाटा ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कई मॉडल्स पेश किए हैं। इसमें हैरियल ईवी को ब्रांड के दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में लाया गया है। इससे पहले कंपनी नेक्शान ईवी के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में थी। डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक ईसीई इंजन वाले मॉडल्स के समान दिखती है।
ट्योटा ने कॉम्पक्ट एसयूवी कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा
ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने ट्योटा बीजेड 4एक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इस एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को सब-ब्रैंड के अंतर्गत डिजाइन किया गया है। इस सब-ब्रैंड में पहले से ही बीजेड4 एक्स क्रॉसओवर और बीजेड 3 सेडान शामिल हैं। दोनों ही मॉडल्स चीनी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में अल्ट्रा-शार्प एजेज और बॉडी लाइंस के साथ रूफ और हाई बेल्टलाइन दी गई है।