हिसार जिले में सिर में ईंट मारकर करी पत्नी की हत्या
हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर कस्बे की दुर्गा कालोनी में कल देर रात पति ने पत्नी की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी;
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर कस्बे की दुर्गा कालोनी में कल देर रात पति ने पत्नी की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी।
आरोप है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक किया करता था, इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था। हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर वो भाग गया। मृतका की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी बेटी संगीता की शादी रोहताश कुमार से हुई थी।
रोहताश ट्रक ड्राइवर है। रोहताश संगीता के चरित्र पर शक करता था, इसलिए उनके बीच अकसर लड़ाई होती थी। दोनों के बीच अनबन थी।
उसने कहा कि वीरवार रात को रोहताश घर पर आया तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हुआ। इस झगड़े में रोहताश ने संगीता के सिंह में ईंट मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या कर वह मौके से फरार हो गया। उनके दो बच्चे हैं।
हत्या की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि संगीता की मां के बयान पर आरोपी पति रोहताश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, जिसे तलाश करके जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।