गाँव-गाँव में कर्फ्यू लगाना है, कोरोना को भगाना है : राजपूत

मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि गाँव - गाँव में कर्फ्यू लगाना है, कोरोना को भगाना है;

Update: 2021-05-03 01:39 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि गाँव - गाँव में कर्फ्यू लगाना है, कोरोना को भगाना है।

श्री राजपूत ने आज जिले के बिलहरा गाँव में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और कहा कि गाँव-गाँव में जनता कर्फ्यू लगाना है। यह कर्फ्यू सरकार का कर्फ्यू नहीं है। यह कर्फ्यू जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा लगाया गया है। इसका पालन सरकार नहीं हमको स्वयं करना है। उन्होंने गाँव वालों से कहा कि वे अपने घर के बाहर नहीं निकलें और न ही किसी को अपने गाँव में प्रवेश करने दें। गाँव के सभी रास्ते बंद कर दें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आपसे आव्हान है कि यह कर्फ्यू आप स्वयं लगायें। उन्होंने कहा कि कोरोना पर विजय के लिए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है। इसके लिए हमें खुद कड़ें कदम उठाने होंगे।

उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए एक दूसरे की मदद करना है। कोविड सेंटर में बीमारी के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। यदि तबियत बिगड़ती है तो उन्हें अस्पताल में रेफर किया जाएगा। सेंटर पर एम्बूलेंस की व्यवस्था की गई है, जिससे मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

Full View

Tags:    

Similar News