पुलिसकर्मी से हथियार छीन जाने के पर किश्तवार में कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक नेता की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से एक अज्ञात व्यक्ति के हथियार छीनने के बाद इलाके में कर्फ्यू;

Update: 2019-09-13 18:24 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक नेता की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से एक अज्ञात व्यक्ति के हथियार छीनने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया ।

किश्तवार जिले के उपायुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने बताया जिला पीडीपी नेता मास्टर शेख की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने हथियार छीन लिया।

उन्होंने बताया कि एहतियातन क्षेत्र में दोपहर को कर्फ्यू लगा दिया गया है और पुलिस स्थिति पर बराबर नज़र बनाए हुए है।

उल्लेखनीय है कि किश्तवार जिले में इससे पहले इसी तरह की दो बार घटनाएं हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News