उत्तर प्रदेश : कौशांबी में ईंट से कुचल कर ,किसान की हत्या
उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में नलकूप पर रात में सो रहे एक किसान की ईंट से कुचल कर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 13:26 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में नलकूप पर रात में सो रहे एक किसान की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आज बताया कि पुखराज गांव का भुल्लू (70) बीती रात नलकूप पर सो रहा था।
इस बीच अज्ञात बदमाशों ने भुल्लू के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस पुरे घटना की विवेचना कर रही है ।