सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक ने निरीक्षक को गोली मारने के बाद की आत्महत्या

देश के पॉश इलाके लोधी एस्टेट में सनसनीखेज घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उपनिरीक्षक ने अपने वरिष्ठ सहयोगी निरीक्षक की पहले गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में स्वयं भी गोली मार आत्म;

Update: 2020-07-25 10:17 GMT

नयी दिल्ली । देश के पॉश इलाके लोधी एस्टेट में सनसनीखेज घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उपनिरीक्षक ने अपने वरिष्ठ सहयोगी निरीक्षक की पहले गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में स्वयं भी गोली मार आत्महत्या कर ली।

यह मामला शुक्रवार देर रात का है। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक करनैल सिंह ने पहले निरीक्षक दशरथ सिंह को गोली मारी और फिर स्वयं को भी गोली मार ली। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल घटना की कोई वजह सामने नहीं आई है । दोनों के बीच पहले कुछ कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उपनिरीक्षक ने यह निर्मम कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी वजह पता नहीं चल सकी है।

मामला 61 लोधी एस्टेट का है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News