सीपीआरएफ अधिकारी को दिल का दौरा पड़ने पर जम्मू लाया गया

 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के एक शीर्ष अधिकारी को बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने के बाद भदरवाह जिले से इलाज के लिए जम्मू शहर लाया गया;

Update: 2018-01-04 12:12 GMT

जम्मू।  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के एक शीर्ष अधिकारी को बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने के बाद भदरवाह जिले से इलाज के लिए जम्मू शहर लाया गया।

पुलिस ने कहा कि महानिरीक्षक (आईजी) ए.बी. चौहान भदरवाह के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्हें बुधवार देर रात छाती के दर्द की शिकायत के बाद उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सालय में सेना के भी चिकित्सक मौजूद रहे।

उनकी हालत स्थिर होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें विशेष इलाज के लिए जम्मू शहर में स्थानांतरित करने की सलाह दी।

Tags:    

Similar News