सीआरपीएफ जवान ने तीन सहकर्मियों को मारी गोली

जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपने तीन सहयोगियों की गोली मारकर हत्या;

Update: 2019-03-21 16:06 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपने तीन सहयोगियों की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सीआरपीएफ कांस्टेबल अजीत सिंह ने बुधवार रात को तीखी बहस के बाद बट्टल बालियां इलाके में एक शिविर के अंदर अपने तीन सहकर्मियों की गोलीमार हत्या कर दी।

यह घटना बीती रात करीब 10.40 बजे हुई।

अजीत सिंह उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। मृतकों की पहचान हेड कांस्टेबल उम्मीद सिंह (रेवाड़ी, हरियाणा), योगेंद्र शर्मा (दिल्ली) व पोकरमल (झुंझनू, राजस्थान) के रूप में हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News