सीआरपीएफ ने वितरित किये मास्क, सेनेटाइजर

राजस्थान में अजमेर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज रामगंज थाना क्षेत्र स्थित अजयनगर साईंबाबा कॉलोनी क्षेत्र की लोहार बस्ती में कोरोना से बचाव संबंधी सामग्री का वितरण किया।;

Update: 2020-06-30 15:04 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज रामगंज थाना क्षेत्र स्थित अजयनगर साईंबाबा कॉलोनी क्षेत्र की लोहार बस्ती में कोरोना से बचाव संबंधी सामग्री का वितरण किया।

उपमहानिरीक्षक अरविंद प्रसाद के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों ने जरुरतमंद परिवारों को सामग्रीयुक्त किट वितरित किए जिसमें ग्लव्स, मास्क, व सैनेटाइजर आदि दिए गए। ग्रुप के अधिकारी बी.के. वैष्णव ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए ग्रुप के जवान गरीब तबके के बीच पहुंचकर इसी तरह सामग्री का वितरण एवं खाद्य सामग्री का वितरण समय समय पर करता आया है और इसमें सदैव तत्पर रहेगा।

उन्होंने सीआरपीएफ के लिए कहा कि हम लोग अपने कर्तव्यों की ओर अग्रसर है और आज जो सामग्री वितरित की गई है उसमें एक नया सामान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से च्यवनप्राश के एक किलो के पैकिंग का भी वितरण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मोहन लालवानी भी उपस्थित रहे।
 

Full View

Tags:    

Similar News