कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ ने लोगों के लिए टेलीफोन बूथ बनाए

जम्मू-कश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस ने आम लोगों के लिए टेलीफोन बूथ स्थापित किए;

Update: 2019-08-27 18:09 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस ने आम लोगों के लिए टेलीफोन बूथ स्थापित किए हैं। 

केन्द्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को रद्द किए जाने तथा राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बाद पांच अगस्त से ही घाटी में लैंडलाइन, इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप हैं।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं स्थगित की गई हैं, इस कदम से घाटी में कई लोगों की जान बच पाई है। 

मोबाइल और लैंडलाइन सेवा के अलावा इंटरनेट सेवाओं के स्थगित होने से मीडियाकर्मी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इसके कारण श्रीनगर समेत घाटी में अंग्रेजी और उर्दू के समाचारपत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। 

अधिकारियों के अनुसार सीआरपीएफ ने पुराने इलाकों और शहर-ए-खास समेत अलग-अलग स्थानों में टेलीफोन बूथ स्थापित किए हैं, जहां लोगों को घाटी से बाहर रहने वाले अपने परिजनों से बात करने की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। पुराने इलाके के ख्वाजा बाजार में सीआरपीएफ ने एक टेलीफोन बूथ स्थापित किया है जहां लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसी प्रकार की सुविधाएं अन्य शहरों में भी मुहैया करायी गयी हैं। 
 

Full View

Tags:    

Similar News