दंतेश्वरी मंदिर में नववर्ष के पहले दिन लगी भक्तों की भीड़
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी मंदिर में आज नव वर्ष के पहले दिन भक्तों का ताता सुबह से ही लगा रहा।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-01 16:45 GMT
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी मंदिर में आज नव वर्ष के पहले दिन भक्तों का ताता सुबह से ही लगा रहा। भक्तगण दूर-दूर से अपनी मनोकामना को लेकर नव वर्ष के पहले दिन मंदिर पहुंचे और अपने जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
मंदिर के प्रधान पुजारी हरिहर जिया महाराज का कहना है कि नववर्ष का पहला दिन होने के कारण मां दंतेश्वरी के दरबार में दूर-दूर से भक्तगण अपनी मनोकामना लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह से ही दूर दूर से आए लोग माता की एक झलक पाने के लिए लाइन के कतारों में खड़े हुए हैं।