हाथियों के उत्पात से फसल बर्बाद, किसानों में आक्रोश
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पड़ोसी ओड़िशा राज्य के बाद अब सरगुजा जिले में विचरण कर रहे जंगली हाथियों का दल आ जाने से किसानों को फसल की सुरक्षा को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।;
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पड़ोसी ओड़िशा राज्य के बाद अब सरगुजा जिले में विचरण कर रहे जंगली हाथियों का दल आ जाने से किसानों को फसल की सुरक्षा को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि जिले में बादलखोल अभयारण्य के आसपास व पत्थलगांव, बगीचा सहित तपकरा क्षेत्र में दर्जन भर गांवों को हाथियों के उत्पात प्रभावित गांवों की सूची में चिह्नित किया गया है। इन गांव में हाथियों के उत्पात से जनहानि रोकने के लिए ग्रामीणों के बीच लगातार जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
पत्थलगांव वन अधिकारी अनिता साहू ने आज बताया कि सरगुजा जिले से आये 11 हाथियों के दल ने तीन गांवों में सात किसानों की धान व अन्य फसल को बर्बाद करने के मामले में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पड़ोसी ओड़िशा राज्य के अलावा सरगुजा जिले से जंगली हाथियों का दल आ जाने के बाद अब जिले में 60 हाथियों की उपस्थिति हो गई है। इन हाथियों पर वन विभाग का अमला लगातार निगरानी रख कर ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दे रहा है, लेकिन किसानों के खेतों की पकी फसल को रौंद कर बर्बाद करने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।