वैज्ञानिक के घर से अपराधियों ने लाखों की चोरी की
बिहार में भागलपुर शहर के अति व्यस्त इलाके भीखनपुर मस्जिद गली स्थित एक वैज्ञानिक के घर से अपराधियों ने करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली।;
भागलपुर। बिहार में भागलपुर शहर के अति व्यस्त इलाके भीखनपुर मस्जिद गली स्थित एक वैज्ञानिक के घर से अपराधियों ने करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भीखनपुर मस्जिद गली निवासी डॉ. नसीब अख्तर मुंबई स्थित केंद्रीय मत्स्य शोध केंद्र में वैज्ञानिक हैं और उनके मकान में रहने वाले भाई राजू राज का परिवार एक समारोह में शामिल होने बाहर गया हुआ था।
इस बीच घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने कल देर रात ताला तोड़कर घर के सभी कमरों में रखे कीमती सामान, जेवरात एवं करीब चार लाख रुपय नकद सहित करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि दूसरे दिन घर पहूंचे राजू राज को घटना की जानकारी हुई और उन्होंने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय ईशाकचक थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।