अपराधियों ने युवक को मारी गोली
बिहार के गया जिले में डेल्हा थाना क्षेत्र के बम बाबा मुहल्ले में आज देर शाम अपराधियों ने बीमार बेटी के लिए दवा लेने गये एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-02 23:14 GMT
गया। बिहार के गया जिले में डेल्हा थाना क्षेत्र के बम बाबा मुहल्ले में आज देर शाम अपराधियों ने बीमार बेटी के लिए दवा लेने गये एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेटी की तबीयत खराब होने के कारण सोनू पासवान दवा लेने के लिए घर से निकला था। वह जैसे ही थोड़ी दूर पहुंचा विक्की ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया है। 10 दिन पहले विक्की ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।