अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की 

बिहार में वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के महानार बाजार में अपराधियों ने एक बैग व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2017-12-02 11:16 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के महानार बाजार में अपराधियों ने एक बैग व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महानार बाजार निवासी और व्यवसायी सरवन जायसवाल (40) कल शाम जब अपनी दुकान पर थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घायल व्यवसायी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज तड़के उसकी मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News