अपराधियों ने फल व्यवसायी से 95 हजार रूपये लूटे
बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर अपराधियों ने कल रात सरपंच और फल व्यवसायी से 95 हजार रूपये लूट लिये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-20 14:21 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर अपराधियों ने कल रात सरपंच और फल व्यवसायी से 95 हजार रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मनुआ गांव के सरपंच और फल व्यवसायी कृष्णा बिहारी यादव कल रात हरौली तरबूता मंडी से विक्री के पैसे वसूलने के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर मनुआ मध्य विद्यालय के निकट पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद अपराधियों ने सरपंच से लूट की कोशिश की।
विरोध करने पर अपराधियों ने सरपंच के साथ मारपीट की और उनके पास से रूपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।