अपराधियों ने टोल प्लाजा के कर्मचारी से 25 लाख रुपये लूटे
बिहार में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के आमस बाजार के निकट आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने टोल प्लाजा के एक कर्मचारी से 25 लाख रुपये लूट लिये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-25 14:06 GMT
गया। बिहार में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के आमस बाजार के निकट आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने टोल प्लाजा के एक कर्मचारी से 25 लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आमस टोल प्लाजा का एक कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक की आमस शाखा में रुपये जमा करने जा रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार कुछ अपराधी उनके पास से रुपयों से भरा थैला छीन कर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।