पैरोल से भागा हुआ अपराधी नासिक में गिरफ्तार

हत्या के आरोप में दोषी ठहराये गये एक व्यक्ति जो वर्ष 2015 में पैरोल लेकर भाग गया था उसे पुलिस ने शनिवार को नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2019-08-10 21:23 GMT

ठाणे। हत्या के आरोप में दोषी ठहराये गये एक व्यक्ति जो वर्ष 2015 में पैरोल लेकर भाग गया था उसे पुलिस ने शनिवार को नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के येवला तहसील के पटोडा गांव का रहने वाले रमेश नाइकवाडे को वर्ष 2013 में हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था।

अपराधी नासिक रोड के जेल में था और उसे 4 माह के लिए पैरोल मंजूर की गयी। पैरोल के बाद अपराधी नहीं मिला। पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस अपराध शाखा ने उसे आज सुबह 6 बजे नासिक से गिरफ्तार कर लिया।

उसे योवला तालुका पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News