जमुई में अपराधी की गला रेतकर हत्या
बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव में एक अपराधी की पिटायी के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-09 13:48 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव में एक अपराधी की पिटायी के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ऋषिडीही गांव निवासी विपिन यादव (29) को कल रात गांव के कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसके बाद उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई करने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक विपिन आपराधिक प्रवृति का था और हाल ही में वह जेल से रिहा हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।