आभूषण दुकान में लूटपाट करने वाला अपराधी गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले में तरैया थाना क्षेत्र के तरैया बाजार में आज एक आभूषण की दुकान में लूटपाट करने की कोशिश करते एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया;

Update: 2019-08-29 15:16 GMT

छपरा। बिहार के सारण जिले में तरैया थाना क्षेत्र के तरैया बाजार में आज एक आभूषण की दुकान में लूटपाट करने की कोशिश करते एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि तरैया बाजार की एक आभूषण दुकान पर तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भाग रहे तीन अपराधियों में से एक अपराधी को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। 

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News