बिहार में चोरी की कई मूर्तियों के साथ अपराधी गिरफ्तार

बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की कई मूर्तियों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-02-10 15:59 GMT

छपरा।  बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की कई मूर्तियों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुछ दिन पूर्व इलाके में चोरी की एक वारदात की जांच के दौरान सीसीटीवी से मिले साक्ष्यों के आधार पर देर रात सैदपुरबद्री गांव स्थित बसई राय के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

घर की तलाशी के दौरान भगवान गणेश की दो मूर्तियों के अलावा कई अन्य मूर्तियां बरामद की गयी है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News