दस लाख से अधिक सरकारी राशन चोरी मामले में संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सरकारी राशन के चोरी के मामले में राशन दुकान के संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया;

Update: 2019-09-14 16:22 GMT

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सरकारी राशन के चोरी के मामले में राशन दुकान के संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर ने बताया कि बोईरदादर में राशन दुकान चलाने वाले दुकानदार ने 10 लाख रुपये से ज्यादा का चावल गबन किया है। इसकी शिकायत बीते दो वर्षो से हो रही थी। जब खाद्य विभाग ने जांच की तो चोरी उजागर हुई। जिस पर कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग ने आरोपी दुकानदार पर चक्रधर नगर थाने एफआईआर दर्ज करा दिया है।

शहर के वार्ड क्रमांक 48 में एक महिला समूह के नाम पर राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है। इस समिति की अध्यक्ष गायत्री यादव है लेकिन पति के मौत के बाद अन्यत्र कही चली गई है और अब यहां नही रहती है। मनोज शर्मा नाम का व्यक्ति इस दुकान का संचालन करता था। इस महिला समूह की सदस्यों ने तकरीबन साल भर पहले कलेक्टर से इस बात की शिकायत की थी।

इस मामले में खाद्य निरीक्षक चितरंजन सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई। जब खाद्य निरीक्षक ने मामले की जांच की तो पाया कि दुकान संचालक ने बचत अनाज का समायोजन न कर उसका गबन कर लिया है। फर्जी तरीके राशन की अफरा तफरी की गई है। जांच में उजागर हुआ कि दुकान संचालक ने 554 क्विंटल चावल की चोरी की है जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये से ज्यादा है। जांच के बाद मामले पर दुकान संचालक को नोटिस जारी किया। जिस पर बचने के लिए महिला समूह के अध्यक्ष के तोर पर श्यामबती का नाम सामने कर दिया गया।

ऐसे में खाद्य निरीक्षक के जांच प्रतिवेदन को कलेक्टर के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर यशवंत कुमार ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिस पर खाद्य विभाग ने कल चक्रधर नगर थाने में बोइरदादर राशन दुकान संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News