दीनदयाल उपवन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
भारतीय जनता पार्टी ने एनटीपीसी के सिलारपुर गांव से वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी जय प्रताप सिंह ने एनटीपीसी सलारपुर गांव से वृक्षारोपण का शुभारंभ किया;
ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी ने एनटीपीसी के सिलारपुर गांव से वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी जय प्रताप सिंह ने एनटीपीसी सलारपुर गांव से वृक्षारोपण का शुभारंभ किया व उन्होंने सलारपुर गांव में वृक्ष लगाया।
जय प्रताप सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है इससे हमें पर्यावरण शुद्ध होता है और हमारा स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है पर्यावरण को बचाने के वन वनस्पति का बचाव व अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाएं जिससे आने वाली भावी पीढ़ी को शुद्ध वातावरण शुद्ध जल शुद्ध हवा मिल सके। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष छह करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम 15 जुलाई से 25 जुलाई तक निरंतर पूरे जिले में चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक बूथ पर 20 वृक्ष लगाने का कार्य भूत अध्यक्ष व बूथ समिति करेगी जिसमें बूथ स्तर से सेक्टर प्रभारी बूथ स्तर तक की सभी कमेटी गठित की गई है
इस मौके पर मुख्य रुप से जिला महामंत्री भरत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर, राकेश राणा, नीरज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, विजेंद्र रावल, महेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष बृजेश शर्मा, पवन रावत, कर्मवीर भाटी, सतवीर भाटी, विमल पुंडीर, देवा भाटी, देवेंद्र खटाना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।