केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर माकपा की जीत 

केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर माकपा  ने जीत दर्ज की है;

Update: 2018-05-31 13:36 GMT

नई दिल्ली।  केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर माकपा ने जीत दर्ज की है। उम्मीदवार साजी चेरियन ने 20956 वोटों से चेंगन्नुर सीट पर जीत हासिल करी है। 

आपको बता दें कि 2016 में माकपा के उम्मीदवार के.के. रामचंद्रन नायर इस सीट से सिर्फ 2,000 वोटों से आगे थे। नायर के जनवरी में निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।
 

Tags:    

Similar News