माकपा नेता पी. के. कुंजनंथन का निधन

बागी वाम नेता टी. पी. चंद्रशेखरन की हत्या के दोषी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पी के कुंजनंथन का पेट की बीमारी के कारण गुरुवार रात यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया।;

Update: 2020-06-12 09:39 GMT

तिरुवनंतपुरम। बागी वाम नेता टी. पी. चंद्रशेखरन की हत्या के दोषी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पी के कुंजनंथन का पेट की बीमारी के कारण गुरुवार रात यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया।

वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी संथा और दो बच्चे शबाना तथा शिरिल हैं।

कुंजनंथन हत्या के मामले में 13वें आरोपी थे और 14 जनवरी, 2019 से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके पेट में संक्रमण होने के बाद रविवार से उनकी हालत बिगड़ गयी।

वह 1980 से पनूर में माकपा की एरिया कमेटी के सदस्य थे। उन्हें 22 जनवरी 2014 को चंद्रशेखरन हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था।

इससे पहले केरल उच्च न्यायालय ने उन्हें मेडिकल बोर्ड की सिफारिश पर उपचार करवाने की अनुमति दी थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News