अमेरिका को टेस्टिंग भेजे जाने की माकपा ने की कड़ी निंदा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिये तमिलनाडु को मिलने वाली टेस्टिंग किट अमेरिका भेजे जाने की कड़ी निंदा की है।;
नयी दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिये तमिलनाडु को मिलने वाली टेस्टिंग किट अमेरिका भेजे जाने की कड़ी निंदा की है।
माकपा पोलित ब्यूरो ने आज यहां एक बयान में कहा कि भारत से भेजी गई दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पहली खेप आज अमेरिका पहुंच गई जबकि चीन से तमिलनाडु आने वाली टेस्टिंग किट बीच रास्ते से ही अमेरिका भेज दी गयी। बयान में कहा गया है कि अमेरिका कोरोना वायरस के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल तो कर ही रहा है, दूसरे देशों को धमका भी रहा है। उसके इस व्यवहार से जर्मनी, फ्रांस, ब्राज़ील, कनाडा और अन्य देश भी परेशान हैं। अमेरिका का कहना है कि वह अपने यहां हालात को देखते हुए पी पी ई निर्यात नहीं कर सकता लेकिन दूसरे देशों से सहायता ले रहा है। ईरान पर उसने पहले ही प्रतिबन्ध लगा रखा है। इस तरह वह किसी देश की सम्प्रभुता का उल्लंघन नहीं कर सकता।