भाकपा माओवादी का उग्रवादी मुंशी टुडु गिरफ्तार

बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बटिया जंगल से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादी मुंशी टुडु को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2019-10-13 13:19 GMT

जमुई । बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बटिया जंगल से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादी मुंशी टुडु को गिरफ्तार कर लिया।

झाझा के पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली बटिया जंगल में शरण लिये हुये हैं। इसी आधार पर स्थानीय पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बटिया जंगल में छापेमारी की। इस दौरान माओवादी मुंशी टुडु को गिरफ्तार कर लिया गया।

 रंजन ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी की पुलिस को कई उग्रवादी घटनाओं में तलाश थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News