तूतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन, 12 लोगों की मौत
तमिलनाडु के स्टर लाइट कॉपर इंडस्ट्री के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग की जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई;
नयी दिल्ली। तमिलनाडु के स्टर लाइट कॉपर इंडस्ट्री के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग की जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक घायल हो गये।
प्रदर्शनकारियों ने मामले की जांच उच्च न्यायलय के एक वर्तमान न्यायधीश से करवाने की मांग की है।
माकपा पोलित ब्यूरो ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस पुलिस फायरिंग में 12 बेक़सूर लोग मरे गए और 100 से अधिक लोग घायल हुए। ये लोग तूतीकोरिन में स्टर लाइट कॉपर संयंत्र से होने वाले प्रदूषण का विरोध कर रहे थे क्योंकि राज्य सरकार उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दी रही थी।
पार्टी में कहा है कि इस फायरिंग में लोगों के सर एवं चेहरे पर गोलियां चलायी गयीं और घटना से राज्य की क्रूरता साबित हो गयी है।
पार्टी ने इस प्लांट को तत्काल बंद करने एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग की है।