कर्नल बाबू के घर जाकर भाकपा नेता ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भारत चीन नियंत्रण रेखा के पास हुई झड़प में हुए शहीद कर्नल संतोष बाबू को उनके घर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-17 10:22 GMT
नयी दिल्ली । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भारत चीन नियंत्रण रेखा के पास हुई झड़प में हुए शहीद कर्नल संतोष बाबू को उनके घर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के. नारायण ने मंगलवार को श्री बाबू के घर जाकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री नारायण श्री बाबू के परिजनों से मिले और उन्हें पार्टी की ओर से हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त की। गौरतलब है बिहार रेजिमेंट के कर्नल बाबू और दो अन्य जवान इस झड़प में शहीद हो गए थे। भाकपा ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और दोनों देशों को शांतिपूर्ण ढंग से इस मामले को सुलझाने की अपील की है।