भाकपा ने पनामा पेपर्स मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पनामा पेपर लीक के मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है;
नयी दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पनामा पेपर लीक के मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
पार्टी के महासचिव सुधाकर रेड्डी ने श्री मोदी को पत्र लिखकर यह मांग की।
श्री रेड्डी ने पत्र में कहा है कि चुनाव से पहले आपने विदेश से काला धन वापस लेने की मांग की थी लेकिन आज तक आप उसे वापस नहीं ला सके।
पनामा पेपर में 500 लोगों के नाम लीक हुए लेकिन अभी तक उनके नाम न तो सार्वजानिक किये गए और न ही काला धन पकड़ा जा सका जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस मामले में अपनी कुर्सी गवानी पड़ी और आइसलैंड के प्रधानमंत्री को भी अपने पद से हाथ धाेना पड़ा।
उन्होंने श्री मोदी से मांग की कि वे इस मामले में एक श्वेत पत्र जारी कर स्थिति को स्पष्ट करें और देशवासियों को बताएं कि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई।