छत्तीसगढ़ के गौशाला में गायों की मौतें, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के गौशाला में गायों की अकारण मौतें, अव्यवस्था तथा गौशाला को प्रदान अनुदान में करोड़ रूपयों के कथित भ्रष्टाचार को लेकर आज धमतरी जिले में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रैली निकाली और पुतला जलाया
By : एजेंसी
Update: 2017-08-24 18:15 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के गौशाला में गायों की अकारण मौतें, अव्यवस्था तथा गौशाला को प्रदान अनुदान में करोड़ रूपयों के कथित भ्रष्टाचार को लेकर आज धमतरी जिले में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रैली निकाली और पुतला जलाया।
रैली निकालकर “गौ माता की सेवा न कर सके वो सरकार बदलनी है” जैसे नारे लगाये। धमतरी के कांग्रेस भवन परिसर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच खींचतान मची।
कांग्रेसी इसे लेकर भड़क गये। इसके बाद कांग्रेसियों ने कोतवाली थाना का घेराव कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर रवाना किया। गौशाला मुद्दे पर आज कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शन जिले के सभी ब्लाकों में आयोजित हुआ।